
भोपाल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक भोपाल स्थित मंत्रालय, वल्लभ भवन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। यह कार्यक्रम अपर मुख्य सचिव के मार्गदर्शन में होगा।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने मंगलवार को बताया कि 15 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता अभियान अंतर्गत मंत्रालय के आंतरिक एवं बाह्य परिसर की सफाई का निरीक्षण, कार्यालयों में रखे फर्नीचर, रैक, अलमारियों को मानक लेआउट के अनुसार व्यवस्थित किया जायेगा। मंत्रालय परिसर स्थित स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलरों का निरीक्षण। ई-कचरे (पुराने कम्प्यूटर, प्रिंटर, कार्टेज आदि) को अधिकृत एजेंसी (एमपीएसईडीसी) के माध्यम से निस्तारण और पुराने रिकार्ड को व्यवस्थित किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
