HimachalPradesh

ऊना जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान

ऊना, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत ऊना जिले के शहरी निकायों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह 15 दिवसीय अभियान 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक जारी रहेगा।

इसी क्रम में नगर निगम ऊना ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्रों के विभिन्न हॉट स्पॉट्स पर विशेष सफाई अभियान चलाया। नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस अभियान में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और सफाई कर्मी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि विशेष सफाई अभियान के तहत नगर निगम में हाल ही में शामिल क्षेत्रों ऊना-नंगल रोड रेलवे ब्रिज के आस-पास, कृष्णा कॉलोनी और रक्कड़ कॉलोनी में प्लास्टिक और अन्य कचरे को हटाकर क्षेत्र को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और सामूहिक प्रयासों से नगर को स्वच्छ बनाना है।

संयुक्त आयुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियानों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, ताकि नागरिकों में स्वच्छता का महत्व और अधिक गहराई से स्थापित हो सके और एक स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज का निर्माण हो।

वहीं, नगर पंचायत दौलतपुर चौक में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों और संस्थानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top