मंडी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला में अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। मंडी जिला में यह अभियान 29 सितंबर से 16 अक्तूबर चलाया जाएगा। जिसमें सूचना एवं जन संपर्क विभाग के साथ संबद्ध फोक मीडिया ग्रुप अनुसूचित जाति बाहुल्य जनसंख्या वाले गांव में जाकर इन वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को दी जाएगी।
इस दौरान नशा-निवारण अभियान तथा प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत सदर विधान सभा क्षेत्र के धनयारी में 29 सितंबर को प्रातः 11 बजे तथा बीर में 2 बजे, 30 सितंबर को बतौर में 11 बजे तथा भटवाड़ में 2 बजे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। सरकाघाट में पहली अक्तूबर को प्रातः 11 बजे बल्द्वाड़ा में तथा रोपा ठाठर में 2 बजे, 2 अक्तूबर को सैण में 11 बजे तथा चैरी में 2 बजे जबकि छिम्बा बल्ह में 3 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के घनाला में 3 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे कोठुआं में 2 बजे, 4 अक्तूबर को थाती में प्रातः 11 बजे, त्रयाम्बला में 2 बजे तथा सिद्धपुर में 5 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के माकन खुर्द में 5 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे, तुलाह में 2 बजे जबकि 7 अक्तूबर को दौंथल में प्रातः 11 बजे तथा भौरा में 2 बजे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के डैहर में 8 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे, जड़ोल में 2 बजे, 9 अक्तूबर को कलौहड में प्रातः 11 बजे जबकि 10 अक्तूबर को धवाल में 11 बजे तथा चमुखा में 2 बजे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के चाम्बी में 11 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे, 12 अक्तूबर को शाला में प्रातः 11 बजे, दाड़ी में 2 बजे जबकि 13 अक्तूबर को घाना में 11 बजे व छात्तर में 14 अक्तूबर को 11 बजे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। बल्ह विधानसभा क्षेत्र के टावाॅं में 14 अक्तूबर को 2 बजे, 15 अक्तूबर को पनौलू में 11 बजे, कुम्मी में 2 बजे, 16 अक्तूबर को गोढ़ा गागल में प्रातः 11 बजे तथा मलथेहड़ में 2 बजे कार्यक्रम होंगे। सराज विधानसभा क्षेत्र के त्रासन में 8 अक्तूबर को 11 बजे, च्यूणी में 2 बजे, 9 अक्तूबर को संगलबाड़ा में प्रातः 11 बजे तथा 10 अक्तूबर को बाखलबाड़ में प्रातः 11 बजे तथा थुनाग में 2 बजे कार्यक्रम होंगे। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के रोपा चैहटीगढ़ में 29 सितंबर को प्रातः 11 बजे तथा खमराधा में 2 बजे जबकि 30 सितंबर को प्रातः 11 बजे समसोई में कार्यक्रम होंगे।
करसोग विधानसभा क्षेत्र के बताला बहली में, 4 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे, सनारली में 2 बजे, 5 अक्तूबर को राकणी में प्रातः तथा कलमा में 2 बजे जबकि साहल में 6 अक्तूबर को कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
