


खड़गपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय रेल के “स्वच्छता पखवाड़ा अभियान –2025” के अंतर्गत खड़गपुर मंडल में गुरुवार को “स्वच्छ आहार” विषय पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान मंडल के प्रमुख स्टेशनों —खड़गपुर, सांतरागाछी, शालीमार, बालेश्वर, पांसकुड़ा, मेचेदा सहित अन्य स्टेशनों पर एक साथ संचालित किया गया।
अभियान का उद्देश्य स्टेशन परिसरों में स्थित कैंटीनों, बेस किचन, फूड स्टॉल्स तथा खानपान इकाइयों में साफ-सफाई और स्वास्थ्यकर वातावरण सुनिश्चित करना था। इस दौरान रसोई क्षेत्रों, बर्तन धोने के स्थानों और कचरा निपटान स्थलों की गहन सफाई की गई।
आरपीएफ, वाणिज्य विभाग और स्वास्थ्य निरीक्षण दलों की संयुक्त टीमों ने विभिन्न खानपान इकाइयों का निरीक्षण किया तथा विक्रेताओं को स्वच्छता के मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। रसोइयों और कैंटीन कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इसके तहत स्वास्थ्य जांच एवं स्वच्छता परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए।
अभियान के दौरान कचरा पृथक्करण के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। सभी प्रमुख स्टेशनों पर सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए ताकि बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।
खड़गपुर मंडल प्रशासन ने कहा कि यात्रियों को स्वच्छ परिवेश और स्वास्थ्यकर भोजन सेवाएं प्रदान करना रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंडल “स्वच्छ भारत मिशन” और भारतीय रेल के “स्वच्छता पखवाड़ा” के उद्देश्यों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
