West Bengal

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विशेष अभियान 5.0 से दमक उठा खड़गपुर रेल मंडल

Swachhata Hi Seva 2025 / Kharagpur Division  Cleanliness Drive
Swachhata Hi Seva
Cleanliness Drive
Swachhata Hi Seva 2025 / Kharagpur Division
Swachhata Hi Seva 2025 / Kharagpur Division / National Cleanliness Drive

खड़गपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) —

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए खड़गपुर रेल मंडल में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025’ का सफल आयोजन हुआ। 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चले इस मुहिम में रेलवे कर्मचारी, विद्यार्थी, सामाजिक संस्थाएं, स्थानीय निकाय और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

“स्वच्छोत्सव” थीम पर केंद्रित इस अभियान में कुल 894 स्वच्छता इकाइयों (क्लीननेस टारगेट यूनिट) की पहचान कर सफाई कार्य किया गया। इस दौरान स्वच्छता, जनजागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ी दर्जनों गतिविधियां आयोजित हुई।

अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को स्वच्छता शपथ और जागरूकता कार्यक्रम से हुई, जिसमें पांच हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत 15 कार्यशालाएं आयोजित हुईं।

18 सितंबर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में 203 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 175 पीपीई किट वितरित की गईं। अगले दिन मैराथन, वॉकाथन और साइक्लोथन में 350 रेलकर्मियों ने भाग लिया, वहीं रक्तदान शिविर में 36 लोगों ने रक्तदान किया।

20 और 21 सितंबर को खेलकूद और वृक्षारोपण कार्यक्रम में 3,500 पौधे लगाए गए। 22–23 सितंबर को ‘जीरो वेस्ट’ और ‘वेस्ट टू आर्ट’ प्रदर्शनियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

24–25 सितंबर को “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम पर 2,200 प्रतिभागियों ने सामूहिक श्रमदान किया।

26 सितंबर को खाद्य सुरक्षा और कीट नियंत्रण अभियान में 120 खाद्य स्टॉल और 10 रसोईघरों की जांच की गई।

27 सितंबर को सांस्कृतिक उत्सव में नुक्कड़ नाटक, संगीत और लोककला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया।

28–30 सितंबर को 250 युवा स्वयंसेवकों ने 236 सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की और 3,000 से अधिक यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

एक और दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी, नाटक और स्वच्छता रैली के साथ स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा और विशेष अभियान 5.0 अभियान के पश्चात 1 से 15 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2025’ मनाया जा रहा है। इसमें ‘स्वच्छ स्टेशन’, ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’, ‘स्वच्छ परिसर’, ‘स्वच्छ पर्यावरण’ तथा ‘नो टू सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

साथ ही विशेष अभियान 5.0 के तहत कार्यालयों में स्वच्छता, ई-वेस्ट निस्तारण, रेकॉर्ड प्रबंधन, लंबित शिकायतों के निस्तारण और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं।

खड़गपुर रेल मंडल प्रशासन का कहना है—“स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का अभियान है। हमारा लक्ष्य रेलवे परिसर को न केवल स्वच्छ बल्कि पर्यावरणीय रूप से स्थायी बनाना है।”

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top