Haryana

सोनीपत: प्रॉपर्टी आईडी त्रुटि समाधान हेतु विशेष कैम्प की शुरुआत

सोनीपत: मेयर  राजीव जैन लोगेां की समस्याओं को सुनते हुए।

सोनीपत, 30 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत नगर निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों

को दूर करने के लिए सोमवार को विशेष शिविर की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ नगर

निगम मेयर राजीव जैन ने किया। पहले दिन लगभग 50 नागरिक पहुंचे, जिनमें से 27 की समस्याओं

का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि बाज नौ बजे से यह शिविर आरंभ हुआ

है अब प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शनिवार को आयोजित होगा, जिससे सप्ताहांत में सरकारी

ड्यूटी करने वाले कर्मचारी भी इसका लाभ उठा सकें। मेयर ने बताया कि नागरिक महीनों से

प्रॉपर्टी आईडी की मामूली त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए निगम के चक्कर काट रहे थे।

ऐसी परेशानियों से राहत दिलाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही

नागरिकों को अपनी संपत्ति स्वयं प्रमाणित करने का भी अभियान शिविर में चलाया जाएगा। शिविर में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी, चैकर और मेकर एक साथ

बैठते हैं, जिससे मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान हो सके। आवश्यकता पड़ने पर

वार्ड स्तर पर भी शिविर लगाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top