
जयपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली पर जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं। आतिशबाजी और सड़क हादसों में घायल होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल की इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार है। दीपावली के त्योहार पर अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, न्यूरोसर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा ऑन कॉल मेडिसिन विभाग के चिकित्सक मौजूद है और इन विभागों के चिकित्सकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगायी गई है। इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में अतिरिक्त चिकित्सक तैनात किए गए हैं।
शर्मा ने बताया कि दीपावली के मौके पर आमतौर पर अस्पताल में पटाखों से या फिर अन्य किसी प्रकार से झुलसने के मामले सबसे अधिक आते हैं। इसे देखते हुए अस्पताल में बर्न वार्ड में अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं। सभी आवश्यक दवाएं पहले ही वार्ड और इमरजेंसी में पहुंचा दी गई हैं। सड़क हादसों या सिर में चोट लगने पर ट्रॉमा सेंटर, तथा पेट संबंधी समस्याओं के लिए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की इमरजेंसी चालू रहेगी। इमरजेंसी में कार्डियोलॉजिस्ट और न्यूरोलॉजिस्ट भी मौजूद रहेंगे।
एसएमएस के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. शर्मा ने आम लोगों से अपील की कि वे दिवाली पर खुले में पटाखे छोड़ें। खुले कपड़े पहनें। पटाखे छोड़ते समय बड़े बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
—————
(Udaipur Kiran)