HimachalPradesh

तपोवन विधानसभा परिसर पर्यटकों के लिए खुला, विधानसभा अध्यक्ष ने किया औपचारिक शुभारंभ

तपोवन विधानसभा भवन को आम लोगों के लिए खोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष।

धर्मशाला, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । तपोवन विधानसभा भवन विधानसभा के दीदार अब पर्यटकों सहित आम लोग भी कर सकेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार को तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर को औपचारिक रूप से पर्यटकों के लिए खोल दिया। धौलाधार की गोद में स्थित इस रमणीय परिसर को जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा आयोजित एक सादे समारोह में आम जन के भ्रमण हेतु खोल दिया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि तपोवन न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल है, बल्कि चिन्मयानंद स्वामी के तपोस्थल के निकट होने के कारण यह स्थान आध्यात्मिक महत्व भी रखता है। उन्होंने कहा कि परिसर में स्थित विधान भवन एक आधुनिक स्थापत्य का उत्कृष्ट उदाहरण है और यहां से धौलाधार एवं मैक्लोडगंज के अद्भुत दृश्य भी देखे जा सकते हैं।

अब पर्यटक निर्धारित शुल्क पर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे तथा विधानसभा भवन और दर्शक दीर्घा का अवलोकन कर सकेंगे। इससे प्राप्त धनराशि परिसर के रखरखाव में उपयोग की जाएगी। साथ ही, आगंतुकों की सुविधा के लिए परिसर के समीप मोबाइल फूड वैन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने हिम ईरा के औषधीय उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जो उन्नति संकुल स्तरीय संघ द्वारा लगाई गई थी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top