Madhya Pradesh

मप्र विधानसभा में आज स्पीकर कॉफ्रेंस, विधानसभा समितियों की कार्यप्रणाली की होगी समीक्षा

मप्र विधानसभा (फाइल फोटो)

भोपाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश की विधानसभाओं में गठित होने वाली समितियों की प्रणाली की समीक्षा के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की एक समिति गठित की गई है। इस समिति की प्रथम बैठक आज (सोमवार को) प्रातः 10:30 बजे से मध्‍य प्रदेश विधानसभा सचिवालय भवन में आयोजित की जा रही है। इस महत्‍वपूर्ण बैठक की अध्‍यक्षता मध्‍य प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे।

मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, हिमाचल विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष मिंगमा नोरबू शेरपा, ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी भाग लेंगे। बैठक में विधान मंडलों में समिति प्रणाली की समीक्षा की जाएगी एवं उन्‍हें सुदृढ़ बनाने पर विचार मंथन होगा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा की समितियों की प्रणाली की समीक्षा हेतु यह पहली बैठक आयोजित की जा रही है। इसी को आधार बनाकर नई व्यवस्था देशभर के राज्यों में लागू करने के लिए बैठक के मिनट्स लोकसभा में प्रस्तुत किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top