
श्रीनगर, 31 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने शुक्रवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले एक पत्रकार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी जिसमें दावा किया गया था कि विधायक सदन की कार्यवाही के दौरान फोन पर रील देख रहे थे।
शुक्रवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही करनाह विधायक जावेद मिरचल ने अपने वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने का मुद्दा उठाया।
मिरचल ने कहा कि एक पत्रकार ने गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान यह वीडियो तब बनाया जब वह मोबाइल पर स्क्रॉल कर रहे थे। विधायक ने कहा कि मैं कल कार्यवाही के दौरान अपने मोबाइल पर स्क्रॉल कर रहा था। एक पत्रकार ने इसे रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, यह आरोप लगाते हुए कि मैं समय बर्बाद कर रहा हूँ।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पोर्टल के फेसबुक पेज पर इसे लगभग 63,000 बार देखा जा चुका है जिसके लगभग दस लाख फ़ॉलोअर्स हैं। मिरचल ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग मुझे फ़ोन कर रहे हैं और वह पूरी रात सो नहीं पाए।
इस मुद्दे पर बोलते हुए गुरेज से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नज़ीर अहमद खान गुरेजी ने कहा कि वे पत्रकार के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पीकर राठेर ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करता हूँ कि दोषी के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह