CRIME

स्पार्क कंपनी की नकली चप्पल बेचने वाले गिरोह का खुलासा

अररिया फोटो:जब्त चप्पल

अररिया 26 जून (Udaipur Kiran) ।

नकली उत्पादों पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए फारबिसगंज पुलिस ने स्पार्क कंपनी की नकली चप्पलों की बड़ी खेप बरामद की है। दिल्ली से आए कंपनी के जांचकर्ता मनीष गुप्ता की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अलग-अलग ठिकानों से कुल 443 जोड़ी नकली चप्पल बरामद किए हैं।

पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी के साथ सुल्तान पोखर वार्ड संख्या-04 में शोभा देवी के घर छापेमारी की, जहां से 264 जोड़ी नकली चप्पलें मिलीं। सृष्टि फूट एंड स्लीपर स्टोर संचालक राजेन्द्र कुमार राम के दुकान में हुई छापेमारी में वहां से 96 जोड़ी नकली चप्पलें जब्त की गईं। तीसरा छापा पेटल चौक वार्ड संख्या-09 में राम कुमार की दुकान पर पड़ा, जहां से 83 जोड़ी नकली चप्पलें बरामद की गईं।

तीनों दुकानदार बिल दिखाने में असमर्थ रहे। सभी को कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत चेतावनी दी गई और जब्त चप्पलों को थाना लाया गया। फारबिसगंज पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top