
वाराणसी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार शाम समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के जेल से छूटने की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह के साथ मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।
पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’ के नेतृत्व में कई जगह कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। आजम खान की रिहाई पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आजम खान का कद पार्टी में बहुत बड़ा है। वह प्रदेश के मुस्लिम समुदाय के बहुत बड़े चेहरे हैं । आज हम समाजवादी साथियों के लिए खुशी का दिन है। आने वाले समय में हम सभी को उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा एवं सभी मुकदमें वापस ले लिए जाएंगे। इस दौरान पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, बुनकर नेता अनवारुल हक अंसारी, उमेश यादव, राहुल बरनवाल, सुनील यादव, रिजवान अंसारी एवं दिनेश यादव आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
