Uttar Pradesh

सपा कार्यकर्ता ने की ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी, आक्रोश व्याप्त

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रणदीप का फेसबुक पोस्ट

लखनऊ, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मलिहाबाद निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रणदीप गुप्ता ने फेसबुक पोस्ट पर ब्राह्मण समाज पर ‘भारत के संविधान की क्या है पहचान, भंगी और ब्राह्मण एक समान’ लिखकर अभद्र टिप्पणी किया है। इस मामले में मलिहाबाद समेत आसपास के ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। समाज के लोगों ने लखनऊ पुलिस के आईटी सेल से रणदीप गुप्ता के एकाउंट को ब्लाक कर कार्रवाई

की मांग की है।

युवा ब्राह्मण परिषद के संतोष बाजपेयी और गौरव बाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र ही ब्राह्मण विरोधी है। उनके कार्यकर्ताओं का चरित्र भी उसी तरह का है। रणदीप गुप्ता जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है, उनके द्वारा शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हुए ब्राह्मण समाज पर जो टिप्पणी की गयी है, वो पूरी तरह से अशोभनीय है। रणदीप गुप्ता का फेसबुक एकाउंट ब्लाक हो और उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top