Uttar Pradesh

सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि मनायेगी सपा

जौनपुर,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी दिनों में पार्टी द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। होटल रिवर व्यू में शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कार्यकर्ताओं से सहभागिता की अपील की।पार्टी तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारी में जुटी है। मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सरायबीका में आर के कान्वेंट स्कूल में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह होगा। इस कार्यक्रम में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मुख्य अतिथि होंगे।25 जुलाई को जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्य अतिथि होंगे।कार्यक्रम में सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव, विधायक पंकज पटेल, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों और फ्रंटल संगठनों को कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनाने का निर्देश दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top