
अररिया 28 जून (Udaipur Kiran) ।
एसपी अंजनी कुमार ने जिले के चार पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। सभी अधिकारियों को तत्काल नए पद पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
सहायक आरक्षी निरीक्षक रवि कुमार राय को सोशल मीडिया इकाई से अररिया नगर थाना के अनुसंधान इकाई,लवली कुमारी का स्थानांतरण कुर्साकांटा थाना की अनुसंधान इकाई से जिला नियंत्रण कक्ष में किया गया है।वहीं सिमरन दरखशां को जोकीहाट थाना से सोशल मीडिया इकाई में स्थानांतरित किया गया है। साथ ही उन्हें महिला थाना में अनुसंधानकर्ता की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सोनाली कुमारी को कुर्साकांटा थाना से जोकीहाट थाना की अनुसंधान इकाई में स्थानांतरित किया गया है।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया की पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण पुलिस की कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए किया गया है। इस फेरबदल से पुलिस की जांच प्रक्रिया और जनसेवा में सुधार की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
