
पूर्वी चंपारण,04 अगस्त (Udaipur Kiran) । पवित्र सावन महीने के अंतिम सोमवारी के अवसर पर एसपी स्वर्ण प्रभात अरेराज पहुंचे।जहां उन्होने मनोकामना पूरक प्रसिद्ध पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक किया और जिले के साथ राज्य में खुशहाली और शांति की कामना की।
जलाभिषेक के बाद एसपी ने पूरे मंदिर परिसर का मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने सुरक्षा को लेकर बने ब्रेकेटिंग,विश्राम स्थल,वाहन पड़ाव स्थल और ट्रैफिक व्यवस्था का गहन निरीक्षण कर मौके पर मौजूद डीएसपी, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए।
उल्लेखनीय है,कि बिहार के काशी कहे जाने वाले अरेराज स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए बिहार के साथ ही यूपी और नेपाल से भी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ जुटती है।जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई स्तरो पर व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बल के साथ ही पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है।इसके साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी मंदिर परिसर के साथ ही चप्पे-चप्पे पर निगाह बनाये हुए है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
