
औरैया, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल तहसील मुख्यालय पर बुधवार काे समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रशांत दिवाकर (मानू) ने किया।
अजीतमल तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता की बजाए सत्तारूढ़ दल के दबाव में काम कर रहा है, जिससे लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हो रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कार्य नहीं करेगा, तब तक इस तरह के विरोध जारी रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की मांग की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
इस दाैरान समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पाल, महिला सभा की जिलाध्यक्ष रश्मि यादव, छात्र सभा के जिला सचिव माधव राजावत, योगेश विराशिया, दीपक सविता, पंकज दोहरे, नेहा ख़ान, संजय कठेरिया, देवा पाल, कुलदीप समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
