Uttar Pradesh

पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने काे लेकर एसपी ने किया व्यापक फेरबदल

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ
स्थानांतरण सूची

जौनपुर,17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में शांति व्यवस्था और क्राइम पर रोक लगाने के उद्देश्य से जनपद में पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर स्थानांतरण किए गए हैं। रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने इस स्थानांतरण में कुल 11 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी हैं।

निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह को जफराबाद से कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक गजानन्द चौबे को सिंगरामऊ से जलालपुर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला को लाइन बाजार से बदलापुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

निरीक्षक जय प्रकाश यादव को खुटहन से सरायख्वाजा और निरीक्षक सैय्यद हुसैन मुन्तजर को यूपी 112 से सिगरामऊ का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। उप-निरीक्षक चंदन कुमार राय को एसओजी से खुटहन का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

उप-निरीक्षक त्रिवेणी सिंह को जलालपुर से केराकत, यजुवेन्द्र कुमार सिंह को सुजानगज से गौराबादशाहपुर और फूलचन्द पाण्डेय को गौराबादशाहपुर से सुजानगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। उप-निरीक्षक रमेश कुमार को पवारां से जफराबाद और दिव्य प्रकाश सिंह को एसओजी से पवारां का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top