Uttar Pradesh

सपा नेताओं ने डॉ. राम मनोहर लोहिया काे किया नमन

फोटो

औरैया, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर एवं लोहिया पार्क बिधूना में प्रखर समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी एवं महान विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने अपने पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ लोहिया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि डॉ. लोहिया केवल एक विचारक ही नहीं बल्कि कर्मवीर थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज में समानता, न्याय और स्वराज की स्थापना के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि लोहिया जी ने अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आंदोलनों का नेतृत्व किया।

उन्होंने याद दिलाया कि सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान डॉ. लोहिया ने गुप्त रेडियो स्टेशन चलाकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जनता को जागरूक किया। वहीं 18 जून 1946 को गोवा मुक्ति आंदोलन का नेतृत्व कर पुर्तगालियों के आधिपत्य से गोवा को आज़ाद कराने की पहल की। अंग्रेजी भाषा के वर्चस्व के विरोध में उन्होंने “अंग्रेजी हटाओ आंदोलन” चलाया और देश को आत्मनिर्भर शिक्षा प्रणाली अपनाने की प्रेरणा दी।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. लोहिया के दिखाए हुए समाजवाद और समानता के रास्ते पर नेताजी मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की, जो आज देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।

लोहिया पार्क बिधूना में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रेखा वर्मा ने डॉ. लोहिया के संघर्षमय जीवन और नेताजी मुलायम सिंह यादव से जुड़े कई प्रेरक प्रसंग साझा किए। उन्होंने कहा कि लोहिया जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और उनकी सोच ही समाजवादी आंदोलन की आत्मा है।कार्यक्रम का समापन लोहिया जी के विचारों को जीवन में अपनाने और समाज में समानता, भाईचारा एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने के संकल्प के साथ हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाबा रामनरेश, आछे लाल पाल, श्याम बाबू यादव, महेंद्र त्रिपाठी, राज नारायण बघेल, पूर्व चेयरमैन अरविंद पोरवाल, रानू पालीवाल, शिवनारायण बबलू, स्नेहलता दोहरे, भगवती निषाद, नृपेंद्र यादव, नवीन वर्मा, सत्या यादव, रामनरेश यादव, भरत खन्ना, कल्लू यादव, विश्राम सिंह, बलवान सिंह, आदिल खान, नन्हू यादव, योगेश विरासिया, राजवीर सिंह गुड्डू और अमित यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top