Bihar

दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने जारी किए गाइड लाइन,पूजा समितियों को लाइसेंस लेना जरूरी

एसपी स्वर्ण प्रभात का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण,21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने दुर्गा पूजा को लेकर सरकार के निर्देशों को लोगो के बीच साझा किया है।

उन्होंने कहा है कि जिले के सभी पूजा समितियों को जहां मूर्ति स्थापित होते है,उन्हे लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस की कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी।इसके अलावे सरकार के निर्देशानुसार डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल और विसर्जन जुलूस में डीजे के इस्तेमाल करने वालो पर कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी।

उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा के मौके पर 4000 पुलिस बल की विशेष तैनाती की जा रही है। इसके अलावे 40 क्विंक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है जो किसी भी सूचना पर त्वरित रूप से पहुंचेगी।

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी,किसी तरह का अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई है।इसके लिए पुलिस के मीडिया और टेक्निकल सेल को कई जरूरी निर्देश दिए गए है।

पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। वही पूजा स्थल के आसपास या विसर्जन में किसी तरह का आर्म्स लेकर जाना प्रतिबंधित होगा। विसर्जन प्रशासनिक निर्देश के मुताबिक दिए गए रूट चार्ट पर करना अनिवार्य होगा। वही समिति के सक्रिय सदस्य स्थानीय थाने में अपना मोबाइल नंबर अवश्य देंगे। कुल मिलाकर दुर्गापूजा की लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top