
पूर्णिया, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, पूर्णिया में मंगलवार को एक नई पहल के तहत नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए जीविका दीदी द्वारा संचालित रसोईघर का शुभारंभ किया गया। इस रसोईघर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक महोदया स्वीटी सेहरावत ने किया।
यह रसोईघर प्रशिक्षणरत सिपाहियों को स्वच्छ, संतुलित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसके संचालन की जिम्मेदारी जीविका से जुड़ी स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी गई है, जिससे स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर भी मिलेगा।
इस अवसर पर एसपी स्वीटी सेहरावत ने कहा कि यह पहल न केवल पुलिस बल को बेहतर सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
