CRIME

आधी रात को स्वां में एसपी, दो जेसीबी सहित 10 टिप्पर जब्‍त

ऊना, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ऊना पुलिस ने रविवार रात फतेहपुर स्थित स्वां नदी में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त 10 टिप्पर और 2 जेसीवी को जब्त किया है। पुलिस की दबिश से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई वाहन चालक अपने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।

इस कार्रवाई का नेतृत्व एसपी ऊना अमित यादव ने स्वयं किया। उन्होंने मैहतपुर थाना प्रभारी और पुलिस दल के साथ रात के समय दबिश देकर अवैध खनन को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से 3 टिप्पर बिना नंबर प्लेट के और चालकविहीन पाए गए, जबकि एक जेसीवी चालक जसवीर सिंह, टिप्पर चालक राम कुमार और हरविंद्र सिंह मौके पर मौजूद थे।

वाहनों के ई-चालान ऐप से सत्यापन में पता चला कि जब्त जेसीवी मान एंटरप्राइजेज, उदयपुर चड़तगढ़ के नाम पर पंजीकृत है जबकि एक टिप्पर गुलशन कुमार निवासी दौलतपुर चौक के नाम दर्ज है।

पुलिस ने जसवीर सिंह (बनगढ़), राम कुमार (जिंदबाड़ी, पंजाब), हरविंद्र सिंह (संतोषगढ़), गुलशन कुमार (दौलतपुर चौक), गुरप्रीत सिंह (नाभा, पंजाब), एक अज्ञात व्यक्ति, मान एंटरप्राइजेज और सैनी ट्रेडर्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2), 238, 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एसपी अमित यादव ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top