Uttar Pradesh

एसपी ने हरी झंडी दिखाकर स्कूटी चलाते किया रैली का नेतृत्व

पुलिस कर्मियों के साथ पैदल मार्च करती हुईएसपी
आमजन को जागरुक करते हुए एडिशनलएसपी
बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई हुई एसपीअमेठी
स्कूटी चलाती हुई एसपी अमेठी

अमेठी, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिले में महिला सुरक्षा और कल्याण को लेकर मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व स्वयं एसपी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने स्कूटी चलाकर किया।

रैली को एसपी अपर्णा रजत कौशिक और एएसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों ने स्कूटी और बाइक पर सवार होकर इस अभियान में भाग लिया।

रविवार की शाम यह रैली एसपी कार्यालय से शुरू होकर गौरीगंज कस्बे का भ्रमण करते हुए जामो तिराहे तक पहुंची और पुनः एसपी कार्यालय में आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान आमजन को महिला सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 का मुख्य उद्देश्य महिला अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ महिलाओं और बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

इस मौके पर अमेठी की पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति फेज 5 का शुभारम्भ हो रहा है। इसी अवसर पर आज जनपद मुख्यालय गौरीगंज में बाइक रैली निकाली गई है। जिसमें हमारे जिले के सभी पुलिसकर्मी एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कल से नवरात्रि शुरू हो रही है आगे दशहरा एवं दुर्गा पूजा आने वाला है। इसी को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है कि जो हेल्पलाइन नंबर है उसको महिलाएं आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकती हैं। बहुत सारी सरकारी योजनाएं ऐसी हैं जिनके संवर्धन में महिलाएं उनका उपयोग कर सकती हैं। इन सब की जानकारी भी दी जा रही है। कल से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है सभी देवी मंदिरों पर तथा पंडालों एवं दशहरे पर मेलों में महिलाओं के आगमन की सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिसकर्मी सजग हैं।

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महिलाएं सुरक्षित माहौल में अपना जीवन यापन करें। पूरे जिले को 4 जोन और 17 सेक्टर में हमने बांटा है। सभी जगह हमारा मिशन शक्ति का स्टाल स्थापित किया जा रहा है। क्यूआरटी टीम को भी थाने पर दिया गया है अति संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स प्रदान की गई है। सभी जगह पर ड्रोन और मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से सुरक्षा चाक चौबंद रखी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top