लखनऊ, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक की 2 और विधान परिषद स्नातक चुनाव में 3 प्रत्याशी समेत कुल 5 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर गुरुवार को जारी पार्टी प्रत्याशी की सूची में विधान परिषद शिक्षक चुनाव में वाराणसी मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव और गोरखपुर फैजाबाद खंड से कमलेश सपा के प्रत्याशी बनाया है। वहीं विधान परिषद स्नातक चुनाव में इलाहाबाद झांसी खंड से डॉ. मान सिंह, वाराणसी मीरजापुर खंड से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड से कांति सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
