
औरैया, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी औरैया विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शहर के रॉयल सिटी गार्डन में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, जोनल प्रभारी और पर्यवेक्षकों की समीक्षा के साथ-साथ नए वोटरों के नाम जोड़े जाने और एसआईआर से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया पर चर्चा करना था।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि बूथ अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि 27 में जीतेंगे हर बूथ और इसके लिए प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में बूथ अध्यक्षों की सूची का पुनर्मिलान कर शीघ्र ही कार्यालय में जमा करें, ताकि बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) बनाने में किसी प्रकार की समस्या न आए।
समाजसेवी लाल जी शुक्ला ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्ष पार्टी की ताकत हैं और उनका सम्मान समाजवादी पार्टी हमेशा करती रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान औरैया विधानसभा कमेटी में नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर जिलाध्यक्ष ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद इरशाद, पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, राजनारायण बघेल, महासचिव ओम प्रकाश ओझा, नरेंद्र पाल, बबलू नायक, प्रिंस यादव, स्नेहलता दोहरे, मधु यादव, अशोक गुप्ता, नन्नू यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम के नेतृत्व में करीब दो सौ सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए। बैठक का संचालन अमित यादव ने किया। पूरे कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर उत्साह और जोश साफ दिखाई दिया।
(Udaipur Kiran) कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
