Uttar Pradesh

एसपी ने किया आतिशबाजी की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

निरीक्षण करते एसपी

जालाैन, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दशहरा और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए आतिशबाजी निर्माण की पुलिस द्वारा कड़ी निगहबानी की जा रही है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कालपी कस्बे में आतिशबाजी की कई दुकानों का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने अभिलेख जांचे तांकि लाइसेंस में निर्धारित सीमा से अधिक बारूद भण्डारण न हो सके।

पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार द्वारा कालपी में आतिशबाजी की दुकानों के निरीक्षण का आकस्मिक अभियान चलाया गया जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण में आपत्तिजनक सामग्री न मिलने पर संतोष जताया और चेतावनी दी कि कोई आतिशबाजी निर्माता मुनाफे के चक्कर में आतिशबाजी या बारूद का अत्याधिक भण्डारण न करें। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बार पूरी सतर्कता बरत रही है तांकि कहीं कोई हादसा न हो पाये।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top