
औरैया, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ककोर में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने अपने सभी समाजवादी साथियों के साथ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।
सपा जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने द्वारिका और स्वर्ग का निर्माण कर सृष्टि की रचना की। अब हमारा भी यह दायित्व है कि समाज का सृजन हम बेहतर ढंग से करें। उन्होंने विश्वकर्मा समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव उनके आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक अधिकारों व सम्मान के लिए संघर्षरत रहेगी। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए समाज में भाईचारा और समानता स्थापित करने का संकल्प लिया।
इस दाैरान जिला उपाध्यक्ष राज नारायण बघेल, महेंद्र त्रिपाठी, पल्लवी पाल, श्यामसुंदर दोहरे, पूर्व चेयरमैन दिबियापुर अरविंद पोरवाल, रामशंकर निषाद, उमेश निषाद फौजी, कपिल यादव प्रधान, शोभित यादव, शेरा प्रधान, दिनेश मिश्रा और अमित यादव सहित आधा सैकड़ा से अधिक समाजवादी कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
