
पूर्वी चंपारण,04 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के कुख्यात भू-माफिया अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर उसकी संपत्ति की जांच करने का आदेश दिया है।
एसपी ने उक्त कारवाई सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास गांव निवासी नाजिर मियां नामक एक विकलांग व्यक्ति के द्धारा जनता दरबार में दिये गये आवेदन की जांच करने के उपरांत दी है। दरअसल भू माफिया अमित श्रीवास्तव व अन्य ने गलत तरीके से विकलांग नाजिर मियां की पुश्तैनी जमीन लिखा कर उस पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की थी।
शिकायत पीड़ित विकलांग ने एसपी के जनता दरबार में की थी। जिस पर एसपी ने त्वतरित कारवाई करते हुए उक्त आदेश दिये है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जांच में सामने आया कि अमित श्रीवास्तव एक आदतन अपराधी है, जिसका एक लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ सुगौली थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जिसमे सुगौली थाना कांड संख्या 73/25: (धारा 126 (2)/115(2)/303(2)/109/352/351(2)/3(5) BNS) थाना कांड संख्या 168/25: (धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/341/351(3)/3(5) BNS) कांड संख्या 430/20: (धारा 147/341/323/327/384/120(b)/504 IPC) कांड संख्या 431/20: (धारा 147/149/347/323/327/384/120(b)/354(b)/379/504/506 IPC) सुगौली थाना कांड संख्या 528/20: (धारा 147/149/341/323/324/342/349/504/506 IPC) शामिल है।
एसपी प्रभात ने बताया कि भू-माफिया अमित श्रीवास्तव पर विकलांग व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसकी संपत्ति की भी जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
