RAJASTHAN

दक्षिणी कमान सीमांत जिला मिलिट्री सिविल फ्यूज़न संगोष्ठी का आयाेजन

राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया को बढ़ावा देना : दक्षिणी कमान ने मिलिट्री सिविल फ्यूज़न पर संगोष्ठी आयाेजित की

जयपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोणार्क कोर ने ‘दक्षिणी कमान सीमांत जिला मिलिट्री सिविल फ्यूज़न संगोष्ठी’ का आयोजन राजस्थान के तीन जिलों जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में किया।

पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन के अनुसार यह सम्मलेन में ऑपरेशन सिंदूर जैसी स्थिति से निपटने के लिए सैन्य बलों एवं सिविल प्रशासन के बीच तालमेल को और मजबूत करना तथा राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया को बढ़ावा देने हेतु के विषय में चर्चा किया गया | इसका उद्देश्य विचार-विमर्श और सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लिए मज़बूत ढाँचे का निर्माण करना व एक समग्र एवं समावेशी राष्टीय दृष्टिकोण को समाहित करना था।

जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें सीमा क्षेत्र विकास, प्रयासों का केन्द्रीकरण और सुरक्षा को बढ़ाना शामिल था। सभी स्टेकहोल्डरों ने इस बात पर सहमति जताई कि, सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे का विकास व सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने के साथ-साथ मिलिट्री आपरेशनों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन प्रदान करना आवश्य है। सभी प्रतिभागियों ने संसाधनों के कुशल उपयोग, समय पर कार्यवाही और सामूहिक समस्या-समाधान के लिए समन्वय के महत्व पर बल दिया। सभी अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई कि, सड़कें, उनकी उपयोगिताएं, संचार प्रणालियां और कल्याणकारी उपाय सीधे तौर पर परिचालन, रसद व सैन्य गतिशीलता को पुख्ता बनाती है।

सेमिनार इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि, एक सुरक्षित और सुदृढ़ राष्ट्र के लिए विकासात्मक प्रयासों को राष्ट्रीय सुरक्षा की अनिवार्यताओं के साथ ढाला जाए, जिससे सैन्य और अन्य दूसरे स्टेकहोल्डरों के बीच समन्वय और सहयोग स्थापित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top