Sports

डीपीएल 2025: रोमांचक मुकाबले में पुरानी दिल्ली-6 को हरा साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने प्लेऑफ में बनाई जगह

डीपीएल 2025: रोमांचक मुकाबले में पुरानी दिल्ली-6 ने दिल्ली सुपरस्टार्ज को हराया

नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए बारिश से प्रभावित 07 ओवर के मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पुरानी दिल्ली-6 को 8 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की और मैच का नतीजा दूसरी आखिरी गेंद पर निकला।

134 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरस्टार्ज के ओपनर तेजस्वी दहिया और अर्नोल शर्मा ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों ने मिलकर 5.5 ओवर में 122 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट की सबसे तेज टीम फिफ्टी भी दर्ज की।

तेजस्वी ने मात्र 21 गेंदों पर 69 रन ठोके और आउट हुए, लेकिन तब तक मैच सुपरस्टार्ज की पकड़ में था। आखिरी ओवर में एक झटका जरूर लगा, जब विजन पंचाल 6 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अर्नोल शर्मा (नाबाद 56, 17 गेंद) ने संयम बनाए रखा और दूसरी आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले, बारिश के कारण मुकाबला 7 ओवर का किया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानी दिल्ली-6 ने शानदार स्कोर खड़ा किया। हालांकि पहले ओवर में अमन भारती (2/17) ने दोनों ओपनर को आउट कर टीम को मुश्किल में डाल दिया, लेकिन देव लाकड़ा और युग गुप्ता ने जबरदस्त वापसी कराई।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। युग गुप्ता (38 रन, 14 गेंद) रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन देव लाकड़ा ने मात्र 23 गेंदों पर नाबाद 85 रन ठोक डाले। उनकी पारी में कई गगनचुंबी छक्के शामिल थे। पुरानी दिल्ली-6 ने निर्धारित 7 ओवर में 133/3 का स्कोर खड़ा किया।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने इस जीत के साथ 2 अहम अंक हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top