HimachalPradesh

सौरव का यूजीसी-सीएसआईआर नेट में 110वां रैंक

अपने गाइड डॉ. नितेश कुमार के साथ सौरभ

शिमला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिले के थुराल तहसील के ग्राम हलून निवासी सौरव ने दिसंबर 2024 की यूजीसी-सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 110 प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने गेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है और उनका चयन आईआईटी रुड़की में पीएचडी के लिए हुआ है। सौरव ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पादप रसायन विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर किया और डॉ. नितेश कुमार के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया। इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) हरिंदर सिंह बन्याल सहित जैवविज्ञान विभाग ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top