Jammu & Kashmir

सोपोर पुलिस ने बड़ी ड्रग तस्करी नाकाम की, 54 किलोग्राम अफीम पत्ती जब्त

जम्मू,, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

नारकोटिक्स तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोपोर पुलिस ने तर्ज़ू के सोफ़ी हामाम रोड पर नाका चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अफीम पत्ती (पॉपी स्ट्रॉ) बरामद की।

निगली से चंकन की ओर जा रहे लोड कैरियर को पुलिस ने रोककर तलाशी ली। वाहन से कुल 54 किलोग्राम अफीम पत्ती बरामद हुई। वाहन चालक जावेद अहमद दर, पुत्र ग़. मोहिउद्दीन दर, निवासी चंकन सोपोर को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में तर्ज़ू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच में इस खेप के पीछे के सप्लाई चैन और नेटवर्क की पहचान की जा रही है।

सोपोर पुलिस ने कहा कि नशे के कारोबार पर उनकी शून्य-सहनशीलता जारी रहेगी। ऐसे छापे यह दर्शाते हैं कि पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त और तेज कार्रवाई की जा रही है।

सार्वजनिक से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और समय पर जानकारी साझा करके नशामुक्त सोपोर के लक्ष्य में सहयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top