सोपोर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । अलगाववादी-आतंकवादी नेटवर्कों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए सोपोर पुलिस ने शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री बरामद करके जब्त की है।
अधिकारियों ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 33/2025 के संबंध में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सोपोर के सैदपोरा निवासी गुलाम अहमद राठेर के आवास पर तलाशी ली गई। इस दौरान यूएपीए के तहत प्रतिबंधित संगठन जम्मू और कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और उसे जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि व्यापक नेटवर्क का पता लगाने और प्रतिबंधित संगठन के साथ गहरे संबंध स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है। सोपोर पुलिस ने कहा कि शांति भंग करने या राष्ट्रीय संप्रभुता को खतरे में डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जाएगा।——————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
