Jammu & Kashmir

सोपोर पुलिस ने भगोड़ों के खिलाफ जारी कार्रवाई में दो लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को किया गिरफ्तार

सोपोर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भगोड़ों और घोषित अपराधियों के खिलाफ अपनी निरंतर कार्रवाई के क्रम में सोपोर पुलिस ने आज दो लंबे समय से फरार चल रहे भगोड़ों को गिरफ्तार किया जो अलग-अलग मामलों में वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहे थे।

पहला भगोड़ा मोहम्मद यूसुफ शेख, पुत्र नूर मोहम्मद शेख, निवासी ख्वाजाबाग बारामूला, सोपोर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 327/2006, धारा 366, 376 और 109 आरपीसी में वांछित था। आरोपी 2018 से फरार था और सोपोर पुलिस के निरंतर और समन्वित प्रयासों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दूसरा भगोड़ा निसार अहमद मीर, पुत्र मोहम्मद अफ़ज़ल मीर, निवासी ख़हमोह रफ़ियाबाद, पंजल्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 12/2010 की धारा 363, 376 और 109 आरपीसी के तहत वांछित था। वह 2015 से फरार था और सोपोर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, दोनों आरोपियों को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

ये गिरफ्तारियाँ लंबे समय से फरार अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के सोपोर पुलिस के अथक प्रयासों में एक और सफलता का प्रतीक हैं। पिछले कुछ हफ़्तों में जघन्य अपराधों में शामिल कई भगोड़ों को गिरफ्तार किया गया है जिससे सोपोर पुलिस की इस प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है कि कानून से बचने वाला कोई भी व्यक्ति उसकी पहुँच से बाहर नहीं रहेगा।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top