सोपोर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भगोड़ों और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ निरंतर और केंद्रित कार्रवाई में सोपोर पुलिस ने आज चार भगोड़ों को गिरफ्तार किया जिनमें 2014 से लंबित एक जघन्य अपराध मामले में तीन वांछित शामिल हैं।
पंजल्ला पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने मोहम्मद सादिक खान पुत्र मोहम्मद यूसुफ खान, एजाज अहमद शाह पुत्र मोहम्मद मोजिम शाह, मोहसिन अली शाह पुत्र मोहम्मद मोजिम शाह
—सभी निवासी परनपिलन, उरी—जो पंजल्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 10/2014 धारा 363, 376, 109 आरपीसी में वांछित थे गिरफ्तार किया। तीनों पिछले 11 सालों से कानून से बचने के लिए फरार थे।
एक अन्य अभियान में वारपोरा सोपोर पुलिस चौकी ने शहजाद अहमद लोन पुत्र मोहम्मद रमजान लोन निवासी बंकूट बांदीपोरा को गिरफ्तार किया जो सोपोर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 241/2019, धारा 366, 376डी, 344, 109 आरपीसी में वांछित था। वह 2019 से गिरफ्तारी से बच रहा था।
आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद सभी गिरफ्तार भगोड़ों को बारामूला और सोपोर स्थित सक्षम न्यायालयों के समक्ष पेश किया गया।
भगोड़ों और घोषित अपराधियों के खिलाफ सोपोर पुलिस की चल रही कार्रवाई नए सिरे से जारी है। जघन्य अपराधों में वांछित लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई विशेष टीमें गठित की गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
