HimachalPradesh

जल्द ही फाइबर प्रणाली से लैस होंगी जिला कांगड़ा व चंबा की सभी ग्राम पंचायतें : मौर्या

धर्मशाला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला चंबा और कांगड़ा की सभी ग्राम पंचायतें जल्द ही फाइबर प्रणाली से लैस होंगी। बीएसएनएल धर्मशाला के वरिष्ठ महाप्रबंधक विपिन कुमार मौर्या ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। बुधवार को बीएसएनएल स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर विपिन कुमार मौर्या ने बताया कि स्वदेशी 4जी प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है जिसमें धर्मशाला क्षेत्र के बंगोटू टावर की शुरुआत भी जिला कांगड़ा के लिए सौभाग्य की बात रही। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य से बीएसएनएल नए टावर स्थापित कर रहा है जिसमें 4जी के दो चरण चल रहे हैं। एक चरण 9.2 एवं दूसरा 4जी सेचूरेशन के तौर पर चल रहा है। एक चरण 9.2 के अंतर्गत 247 मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं जो सफलतापूर्वक सेवाएं दे रहे हैं, जबकि 4जी सेचूरेशन प्रोजेक्ट डिजिटल भारत के अंतर्गत 148 मोबाइल टावर दूरदराज के क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे हैं। यहां उल्लेखनीय हैं कि उक्त टावर ऐसे क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं जहां पहले किसी भी सेवा-प्रदाता का सिग्नल नहीं है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत दूरदराज के ऐसे उपभोक्ता लाभान्वित होंगे जो इस सेवाओं से वंचित थे। इसके अतिरिक्त भारतनेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत समूचे कांगड़ा व चंबा जिला की सभी पंचायतों को फाइबर प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। स्थापना दिवस के जयंती समारोह के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक जगतंबा प्रसाद, आंतरिक वित्त सलहकर पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top