Uttar Pradesh

बेटे के स्कूल गए पिता को दिल को दिल का दौरा, मौत

बांदा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । बेटे से मिलने स्कूल गए पिता को दिल का दौरा पड़ा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनो में चीख चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उत्तर प्रदेश में जनपद बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के बानबाबा पुरवा निवासी 48वर्षीय सुरेश पुत्र रामदीन कमासिन ब्लाक के जाखी गांव में स्थित प्राथमिक और जूनियर विद्यालय में प्रधानाध्यापक था। उसका पुत्र अनूप मटौध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढता है। शुक्रवार की सुबह सुरेश अपने बड़े पुत्र आदित्य के साथ बेटे से मिलने विद्यालय गया था। पुत्र के कागजों में हस्ताक्षर कर रहा था तभी अचानक उसे दिल का दौरा पड़ गया। वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। विद्यालय के जिम्मेदारों ने देखा तो उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॅाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक अपने पीछे पत्नी अनीता के अलावा तीन पुत्र छोड़ गया है। थानाध्यक्ष मटौंध ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असली वजह सामने आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top