Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियाें में बेटे की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

बांदा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संदिग्ध परिस्थितियाें में घर में गिरने से बालक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी बबली पत्नी ओमप्रकाश का पति से अनबन है । वह तीन साल से अपने पति से छह वर्षीय पुत्र रवि के साथ इंद्रानगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहती है । बबली के मुताविक शनिवार की शाम वह खेल रहा था। तभी गिर पड़ा जिससे चोट लग जाने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पिता समेत परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।

मृतक के पिता का कहना है कि उसकी पत्नी बबली तीन साल पहले गांव से शहर आ गई थी। यहीं पर वह अलग-अलग मोहल्लाें में किराए के मकान में रहती आई है। पति का आरोप है कि जब बबली गांव से आई थी। तब वह पचास हजार रूपए नगद और जेवरात अपने साथ ले आई थी। उसने कई बार पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। उच्चाधिकारियाें के यहां शिकायत की। पुलिस की कार्रवाई न होने से उसने पत्नी का पीछा छोड़ दिया। ओमप्रकाश का कहना है कि वह कई बार पत्नी बबली के पास पुत्र को लिवाने आया लेकिन उसने बच्चा नहीं दिया। उल्टा उसे जान से मार देने की धमकी देती थी। मृतक के पिता का आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट, पेट पर चोट के निशान पाए गए हैं। इस संबंध में कोतवाली पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अभी फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top