Haryana

सोनीपत:हरियाणा ने दिव्यांग क्रिकेट कप में दिल्ली को हराया

सोनीपत गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान खिलाड़यों को प्रात्साहित करते हुए

सोनीपत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा

दिवस के अवसर पर मुरथल स्थित एसएफसी क्रिकेट एकेडमी में शनिवार को दो दिवसीय केसरी

दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप का शुभारंभ हुआ। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़

की टीमें भाग ले रही हैं।

उद्घाटन

गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने टॉस उछालकर किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी

साबित कर रहे हैं कि हौसले से बड़ी कोई ताकत नहीं होती। सरकार ऐसे खिलाड़ियों को हर

संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश

का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम

में आयोजक सुनील पहलवान, दीपक अंतिल और कृष्ण मलिक ने अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित

गणमान्य व्यक्तियों में एसीपी अमित धनखड़, ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया, पहलवान राजा,

कृष्ण बैंयापुर, सुमित मलिक, सतेंद्र मलिक (भारत केसरी) और कोच कुलदीप प्रमुख रहे।

सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के जज्बे से

समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।

शनिवार को खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में हरियाणा ने

दिल्ली को हराया। टॉस जीतकर हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर

155 रन बनाए। अजय बिड्डू ने 39 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में दिल्ली

की टीम 18.3 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। दिल्ली के लक्की रावत ने 32 गेंदों पर 64 रन

बनाए, पर टीम को जीत नहीं दिला सके। अजय बिड्डू को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ

द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें विजेता

टीम को 1 लाख 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top