
सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के वरिष्ठ भाजपा नेता चरण सिंह जोगी ने नगर निगम कार्यालय
में गुरुवार को पार्षद पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें हाल ही में सरकार ने जजपा
कोटे से खाली हुई सीट पर मनोनीत किया है।
उनका कार्यकाल नगर निगम के मेयर एवं पार्षदों के कार्यकाल
तक रहेगा। शपथ के बाद मेयर राजीव जैन ने लड्डू खिलाकर स्वागत किया और समर्थकों ने फूलमालाओं
से सम्मानित किया। जोगी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली
सहित नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, ओम प्रकाश अत्रे, माईराम कौशिक, आजाद नेहरा,
रविंद्र दिलावर, मोहन मदान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
