
सोनीपत, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के गन्नौर में गुमड़ रोड स्थित एक वेल्डिंग की दुकान पर बुधवार देर शाम 35 वर्षीय
युवक ने मानसिक तनाव में ग्राइंडर मशीन से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। दो छोटे
बच्चों के पिता युवक का शव दुकान में खून से लथपथ मिला। पुलिस ने मौके से एक पर्ची बरामद की, जिसमें उसने फिल्मी अंदाज में कई भ्रमित बातें लिखी थीं।
खिजरपुर
अहीर माजरा निवासी सुशील बुधवार दोपहर घर से निकला था और रात आठ बजे गुमड़ फ्लाईओवर
के पास स्थित एक वेल्डिंग शॉप पर पहुंचा। दुकान का सामान समेटे जाने के दौरान उसने
अचानक ग्राइंडर मशीन उठाई और अपनी गर्दन पर चला दी। तेज ब्लेड से उसकी गर्दन कट गई
जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों
ने बताया कि सुशील पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। उन्होंने कई बार समझाने
का प्रयास किया, परंतु वह चुप रहता और भीतर ही भीतर घुटता रहा। परिवार में उसकी पत्नी,
पांच वर्ष का पुत्र और केवल 28 दिन की एक बेटी है। घटना से पूरा परिवार शोक में डूब
गया है। मौके से बरामद पर्ची में सुशील ने लिखा था कि उसके भाई को सिटावाली नहर के
पास गोली मार दी गई है और बदमाश 300 करोड़ रुपये लेकर एयरपोर्ट भाग गए हैं। जब पुलिस
ने उसके भाई सुनील से बात की तो वह स्वस्थ मिला। इससे स्पष्ट हुआ कि मृतक की मानसिक
स्थिति अस्थिर थी और वह कल्पनाओं में जी रहा था।
घटना
की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांचकर्ता एएसआई जगदीश ने बताया
कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेजा गया है। परिजनों
के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना