Haryana

सोनीपत: आत्मनिर्भरता से सिद्धि तक पहुंचेगा विकसित भारत संकल्प:डॉ अरविंद

सोनीपत: पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी संयोजक कुलदीप कौशिक

सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता,

कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग के लिए आत्मनिर्भरता का माहौल तैयार किया है। उनका लक्ष्य

वर्ष 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करना है। अगर युवा पीढ़ी उनके दिखाए मार्ग

का अनुसरण करे तो भारत दुनिया के मंच पर और मजबूती से खड़ा होगा।

डॉ शर्मा

गुरुवार को गोहाना स्थित सिंचाई विश्राम गृह में सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित पेंटिंग

और प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे। प्रदर्शनी संयोजक कुलदीप कौशिक द्वारा प्रधानमंत्री

मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी में उनके बचपन, युवावस्था और राजनीति के माध्यम से

जनसेवा संकल्प की यात्रा को चित्रों में दर्शाया गया। मंत्री ने कार्यकर्ताओं संग प्रदर्शनी

का अवलोकन किया और कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन कठिन परिस्थितियों से लड़कर राष्ट्र

सेवा को समर्पित रहा है।

उन्होंने

कहा कि संगठन की मजबूती से लेकर गुजरात में शासन और अब देश की बागडोर संभालते हुए मोदी

ने गरीब, किसान, महिला और युवाओं के उत्थान की दिशा में काम किया है। महिलाओं को शिक्षा,

राजनीति और स्वरोजगार में अवसर देकर नारी शक्ति को सशक्त किया गया है, जिस कारण उन

पर जनता का विश्वास और गहरा हुआ है।

सेवा

पखवाड़ा के संदर्भ में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश से स्वस्थ नारी,

सशक्त परिवार अभियान शुरू किया है। इसके तहत हर माता, बहन और बेटी की निशुल्क स्वास्थ्य

जांच होगी ताकि बीमारियों की पहचान समय पर हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कुलदीप कौशिक, मण्डल

अध्यक्ष भूपेन्द्र मुदगिल, प्रवीण खुराना, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना शर्मा समेत बड़ी

संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top