Haryana

सोनीपत: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर तेज होगा कुत्तों की नसबंदी व आश्रय अभियान

सोनीपत: कुत्तों के बंधीकरण एवं टीकाकरण की जानकारी लेते हुए मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत नगर निगम मेयर राजीव जैन ने शनिवार को मुरथल स्थित

कुत्तों के बंधीकरण एवं टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि

सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवारा कुत्तों की नसबंदी अभियान को और तेज

किया जाएगा। साथ ही शहर में खूंखार कुत्तों के लिए अलग आश्रय स्थल भी बनाए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान मेयर ने केंद्र का संचालन कर रही गैर सरकारी

संस्था फ्रेन्डिको के संचालक गोविंद से बातचीत की। उन्होंने गलियों से लाए गए कुत्तों

के लिए बनाए गए कमरों, ऑपरेशन थिएटर, नसबंदी के बाद तीन दिन तक रखे जाने और खाने-पीने

की व्यवस्था का जायजा लिया। जैन ने बताया कि बीते डेढ़ वर्ष में लगभग 7800 आवारा कुत्तों

का टीकाकरण किया गया है, जिनमें से करीब 7500 की नसबंदी की गई। इस प्रक्रिया के दौरान

केवल तीन कुत्तों की मौत दर्ज हुई। नगर निगम जल्द ही ऐसा टोल फ्री नंबर जारी करेगा,

जिस पर नागरिक गलियों से कुत्तों को उठाने और नसबंदी संबंधी जानकारी दे सकेंगे।

मेयर जैन गताया कि इसी कड़ी में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर

सोनीपत अभियान के तहत भी नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाया। सारंग रोड, भीम नगर,

जटवाड़ा अंडरपास और प्रगति नगर जेल के पीछे सफाई अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं और

सफाई कर्मियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस दौरान संजीव वलेचा, अधिवक्ता नकिन मेहरा,

शैलेन्द्र तोमर, विकास तिवारी, विक्की, जोगेंद्र वर्मा, मुकेश वर्मा और देवेंद्र वर्मा

सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top