
सोनीपत, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में मोबाइल विस्फोट के बाद एक युवक की गुरुवार को मौत
हो गई। युवक छत पर वेल्डिंग कर रहा था, तभी हाथ में मौजूद मोबाइल फट गया और संतुलन
बिगड़ने से वह इमारत से नीचे गिर गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मोबाइल विस्फोट
के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
सोनीपत के सेक्टर-7 स्थित शिवम को-ऑपरेटिव बिल्डिंग में वेल्डिंग
कार्य के दौरान मोबाइल फटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दानिश निवासी शामली,
उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, वह वर्तमान में गांव मलिकपुर, सोनीपत में रहकर वेल्डिंग
और निर्माण कार्य कर रहा था।
गुरुवार को दानिश अपने साथियों के साथ इमारत की छत पर
वेल्डिंग का काम कर रहा था। दोपहर के समय वह मोबाइल पर बात कर रहा था कि अचानक वह
मोबाइल फट गया।
धमाके से घबराकर दानिश का संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर
पड़ा। गंभीर रूप से घायल दानिश को उसके साथी और परिजन नागरिक अस्पताल, सोनीपत लेकर
पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों
को सौंप दिया गया है।
पुलिस को सूचना मिलते ही सेक्टर-27 थाना की टीम मौके पर पहुंची
और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसआई प्रदीप के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया
है कि मोबाइल किस कारण से फटा है।
पुलिस ने मौके पर मौजूद साथियों के बयान दर्ज कर
मामले की जांच शुरू कर दी है। दानिश हाल ही में रोजगार की तलाश में सोनीपत आया था और
मलिकपुर क्षेत्र में रहकर दैनिक मजदूरी का कार्य कर रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में
शोक की लहर है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
