
सोनीपत, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीनबंधु
छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलगुरु प्रो. प्रकाश सिंह
ने इस बार दीपावली पर विश्वविद्यालय में वोकल फॉर लोकल के संदेश देने का आह्वान किया।
मंगलवार को उन्होंने कहा कि जब हर घर में स्वदेशी दीये जलेंगे, तब हम आत्मनिर्भर भारत
की ओर बढ़ेंगे। कुलगुरु ने विश्वविद्यालय परिवार, प्रदेश वासियों और देशवासियों से
आग्रह किया कि इस दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं से घर सजाएँ और देश की अर्थव्यवस्था को
मजबूत करें।
प्रो.
सिंह ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील की कि इस बार दीपावली पर विदेशी
वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से
देश का धन देश में रहेगा और भारतीय उद्योगों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने एनसीसी कैडेट,
एनएसएस स्वयंसेवकों और विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों से भी आग्रह किया कि वे
न केवल स्वयं स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें, बल्कि अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों
को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। कुलगुरु ने कहा कि इस पहल से देश के छोटे उद्योग,
हस्तशिल्प और ग्रामोद्योग मजबूत होंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास में
योगदान मिलेगा।
प्रो.
सिंह ने बताया कि इस दीपावली बाजारों में मिट्टी के दीपक, हस्तनिर्मित झालरें, देशी
मिठाइयाँ और पारंपरिक सजावटी वस्तुएं उपलब्ध हैं। कुम्हारों और स्थानीय कारीगरों की
मेहनत को इस बार लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर
लोकल अब केवल नारा नहीं, बल्कि आर्थिक स्वावलंबन और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक
बन चुका है। हर स्वदेशी दीपक के साथ देश के विकास की नई किरण जगमगाएगी और भारतीय संस्कृति
को नई पहचान मिलेगी। इस दीपावली, विश्वविद्यालय और प्रदेश के नागरिक स्वदेशी वस्तुओं
का उपयोग कर राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित
करने का संकल्प लें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
