Haryana

सोनीपत: स्नैचिंग गिरोह चार आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: पुलिस  द्वारा एक गिरोह के गिरफ्तार चार सदस्य

सोनीपत, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की थाना कुंडली पुलिस ने फैक्टरी कर्मी से मारपीट कर

मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह

के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले

हैं, जो कुंडली क्षेत्र में किराये पर रहकर फैक्ट्रियों में अस्थायी मजदूरी करते थे।

पुलिस उपायुक्त प्रबिना पी ने बुधवार को बताया कि 12 जुलाई

को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक फैक्टरी कर्मचारी पर हमला कर उसका

फोन और सामान छीना गया है। घटना उस समय हुई जब पीड़ित फैक्टरी से बाहर आ रहा था, तभी

मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे घेरकर मारपीट करते हुए छीना झपटी की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कुंडली पुलिस ने त्वरित

कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 16 जुलाई

को चार आरोपियों यश इटावा, उत्तर प्रदेश, अक्षय छपरा, बिहार, समीर खान फिरोजाबाद, उत्तर

प्रदेश और कृष बागपत, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे क्षेत्र

की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह परिचित थे और पहले भी लगभग एक दर्जन वारदातों को अंजाम

दे चुके हैं। कुछ आरोपियों के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। आरोपियों को

अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ

कर रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों की सत्यापन

कराएं और अपने घरों, दुकानों व संस्थानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, ताकि अपराधों

पर लगाम लगाई जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top