सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले में ट्यूशन से घर लौट रही 15 वर्षीय छात्रा मानसी को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने टक्कर
मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा ओल्ड डीसी रोड पर पेट्रोल पंप के
पास हुआ। मानसी अपने 13 वर्षीय भाई मनु के साथ थी। परिजनों की शिकायत पर सिविल लाइन
थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
शिकायत
के अनुसार, चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मानसी को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क
पर गिर पड़ी। राहगीरों ने तुरंत उसे सोनीपत के अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर
होने पर उसे रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, मानसी के सिर और
चेहरे पर गंभीर चोटें हैं, जिनमें बाएं हिस्से में रक्तस्राव, दाएं पार्श्व अस्थि में
टूट, दाएं जाईगोमैटिक आर्च में फ्रैक्चर, और कान व सिर से खून बहना शामिल है। पुलिस आसपास के
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सबूत जुटाए जा रहे हैं। एएसआई प्रवीन मामले की
जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना