Haryana

सोनीपत: स्कूल बस चालक पर छात्रा से अनाचार का आरोप

सोनीपत, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत सदर थाना क्षेत्र में एक

निजी स्कूल की छात्रा के साथ अनुचित हरकत और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया

है। आरोपी स्कूल बस चालक के विरुद्ध पुलिस ने महिला की शिकायत पर संवेदनशील धाराओं

में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

शिकायत के अनुसार, छात्रा ने अपनी

दादी को बताया कि स्कूल बस में यात्रा के दौरान चालक ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया

और किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। परिजनों ने मंगलवार को पुलिस

को अवगत कराया, जिसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई। पुलिस ने छात्रा का चिकित्सकीय

परीक्षण करवाया और उसका बयान न्यायालय में नियमानुसार दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी

फरार है, जिसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि

जल्द ही उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना विद्यालयों में बच्चों

की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता को एक बार फिर से रेखांकित करती है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top