

सोनीपत, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत में ककरोई रोड पर पिछले 15 वर्षों से लंबित सड़क समस्या
अब समाप्त हो जाएगी। नगर निगम ने सड़क के खराब हिस्से की मरम्मत कार्य का शुभारंभ
रविवार को किया है। यह कार्य 88 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। शुभारंभ विधायक
पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन और विधायक निखिल मदान ने संयुक्त रूप से किया।
इसके साथ ही गांव लहराडा में पिछले 6 वर्षों से अधूरे पड़े
सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह भवन 76 लाख
51 हजार रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक करोड़ 8 लाख रुपये की
लागत से बाल्मीकि चौपाल की मरम्मत, कब्रिस्तान की चारदीवारी और गलियों के निर्माण का
कार्य भी आरम्भ किया गया। जनप्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर इन विकास परियोजनाओं की
शुरुआत की।
विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि क्षेत्र में विकास योजनाओं को
तेजी से लागू किया जा रहा है। वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार
पर किया जा रहा है। विधायक निखिल मदान ने कहा कि ककरोई रोड सुधरने से आमजन को आवागमन
में बड़ी सुविधा मिलेगी। मेयर राजीव जैन ने बताया कि ककरोई रोड की देखभाल का जिम्मा
भले ही लोक निर्माण विभाग का है, लेकिन आसपास के 15 गांवों की समस्याओं को देखते हुए
नगर निगम ने स्वयं सड़क मरम्मत का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि 9 माह के कार्यकाल
में नगर निगम क्षेत्र की एक-एक समस्या को चिन्हित कर उसका समाधान कराया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्षद नकिन मेहरा, हरीराम पांचाल, नरेश वर्मा, अनिल ग्रोवर, रणधीर सरोहा,
राजबीर सरोहा, धर्मबीर, बिजेंद्र, प्रदीप, बबलू, चाँद सरोहा, अजित, महताब शर्मा, सत्यदेव,
कृष्ण, देवेंद्र दहिया, रामकरण, सतबीर, सुरेंद्र शर्मा, दीपक पांचाल आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना