
सोनीपत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
पुलिस कर्मचारियाें के लिए पुलिस लाइन में आधुनिक हथियार प्रशिक्षण शिविर का रविवार को आयोजन किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त
अजीत सिंह ने शिविर का नेतृत्व किया। इस अवसर
पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के प्रशिक्षकों ने जवानों को आधुनिक हथियारों के संचालन,
तकनीकी जानकारी और सुरक्षा संबंधी बारीकियों से परिचित कराया। शिविर दो घंटे तक चला।
प्रशिक्षण के दौरान जवानों को न केवल सैद्धांतिक जानकारी दी गई बल्कि व्यावहारिक अभ्यास
भी करवाए गए। विशेषज्ञों ने बताया कि हथियारों का सुरक्षित और प्रभावी उपयोग किस प्रकार
किया जा सकता है। जवानों ने पूरे उत्साह से भाग लेते हुए नए हथियारों को समझा और अभ्यास
किया।
सहायक
पुलिस आयुक्त अजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय की चुनौतियों को देखते हुए पुलिस बल
को अत्याधुनिक प्रशिक्षण देना आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम जवानों के आत्मविश्वास और कार्यकुशलता
में वृद्धि करते हैं। साथ ही, अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में
यह प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि सोनीपत पुलिस लगातार ऐसे प्रशिक्षण
कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी ताकि जवान हर परिस्थिति में बेहतर ढंग से कार्य कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
